बस्ती, जनवरी 20 -- बस्ती। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली के इमरजेंसी में भर्ती मरीज से इलाज के नाम पर धनउगाही का मामला सामने आया है। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज से इंसुलिन लगाने के नाम पर रकम की मांग की गई। भर्ती मरीज के परिजनों ने रकम देने में असमर्थता जताते हुए चिकित्सक से शिकायत की। इंसुलिन के नाम पर पैसा मांगने की सूचना पर इमरेंजसी में हड़कंप मच गया। तीमारदार ने वार्ड में इंसुलिन के नाम पर धनउगाही को लेकर उग्र हो गए। मामला बिगड़ता देखकर इमरजेंसी प्रशासन ने मामले को निपटाने के लिए मरीज को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। वार्ड में इंसुलिन के नाम पर धनउगाही को लेकर वार्ड के मरीजों में चर्चा का विषय बना रहा। चिकित्सक का कहना है अस्पताल प्रशासन की ओर से भर्ती मरीजों के लिए इंसुलिन नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है,...