देवरिया, मार्च 8 -- देवरिया, हिंदुस्तान टीम। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में शुक्रवार को इंटरनेट ने फिर धोखा दिया। इसके चलते रोगी पंजीकरण, खून जांच और रोगी भर्ती की प्रक्रिया धीमी रही। इससे दूर दराज से आए रोगी परेशान रहे। मेडिकल कालेज में सुबह सात बजे से ही रोगी काउंटर पर पंजीकरण करवाने के लिए जम गए। आठ बजे काउंटर खुलते ही पंजीकरण शुरू हो गया। शुरुआत में सबकुछ ठीक चला। लगभग 11 बजे से इंटरनेट ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। स्पीड में उतार चढ़ाव के चलते पंजीकरण रुक रुक कर होने लगा। कभी 10 मिनट तो कभी पांच मिनट का ब्रेक लेकर इंटरनेट चलता फिर रुक जाता। इसके चलते पंजीकरण काउंटर पर रोगियों की कतार लग गई। इसका असर जीरो बिलिंग काउंटर पर भी रहा। रक्त जांच के लिए रोगियों और उनके परिजन काउंटर पर खड़े रह गए। पर इंटरनेट नहीं...