औरैया, नवम्बर 13 -- पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय औरैया में गुरुवार को आपातकालीन सेवाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रोफेसर डॉ. एल.डी. मिश्रा ने आकस्मिक विभाग की व्यवस्थाओं को परखा और सुधार के निर्देश दिए। प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश वीर सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस निरीक्षण के उपरांत संस्थान में कमियों का समाधान एवं अतिरिक्त क्षमता निर्माण विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन हुआ। इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने कहा कि किसी भी संस्थान की सफलता उसके मानव संसाधन की दक्षता पर निर्भर करती है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. पवन कुमार शर्मा को आकस्मिक सेवाओं में उन्नयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमित क्षमता निर्माण कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम न केवल प्रदर्शन सुधारत...