सुल्तानपुर, अप्रैल 15 -- सुलतानपुर। मेडिकल कालेज प्रशासन ने भीड़ व वाहनों के आने से जाम को कम करने के लिए मार्ग बदल दिया है। प्रवेश के लिए मुख्य गेट से रास्ता दिया गया है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मेडिकल कालेज के नहीं बहुमंजिला इमारत के पीछे सब्जीमंडी रुद्रनगर से निकालने का रास्ता दिया गया है। इसी रास्ते से एम्बुलेंस को आने-जाने के लिए मार्ग दिया गया है। अबतक एक ही रास्ते से एम्बुलेंस और मरीजों के आने-जाने से मेडिकल कालेज के अंदर लम्बा जाम लग जाता था। मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. सलिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मेडिकल कालेज के अंदर मरीजों की भीड़ उमड़ने और अधिक संख्या में वाहनों के प्रवेश के कारण यातायात व्यवस्था को देखते हुए अलग-अलग मार्गों से आने-जाने की व्यवस्था की गई है। इससे जाम नहीं लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...