बस्ती, दिसम्बर 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली में इंडियन नर्सिंग कांउसिल (आईएनसी) ने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ सेवाओं की हकीकत को परखा। शुक्रवार को आईएनसी से नामित दो सदस्यीय टीम दो दिवसीय निरीक्षण के दौरान अस्पताल की सुविधाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान दो सदस्यीय टीम ने इमरजेंसी में भर्ती मरीजों के इलाज के बारे में तैनात नर्सिंग की छात्राओं से भर्ती मरीजों की इलाज के बारे में जबाव-तलब किया। वार्ड में बेड के बारे में स्टाफ से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान गायनी विभाग में वार्ड की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान लेबर रुम सहित मरीजों के दबाव के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में पीडीया विभाग, नशा मुक्ति ओपीडी सहित अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों को मि...