फरीदाबाद, नवम्बर 21 -- नूंह। जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में शुक्रवार को मंत्री राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए। 15 शिकायतों में से 11 शिकायतों का मौके पर निपटारा कराया गया। मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में अल्ट्रासाउंड मशीन बंद होने पर मंत्री ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। रेडियोलॉजिस्ट की जल्द नियुक्ति करें: मंत्री उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कॉलेज प्रशासन को रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति जल्द करने, साफ-सफाई, मरीजों के खान-पान और पानी की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए और आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर उपलब्ध हों। उन्होंने साफ किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 11 शिक...