फरीदाबाद, अगस्त 18 -- बल्लभगढ़। यमुना के आसपास के ग्रामीणों को अब छांयसा स्थित अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज मिलेगा। लोगों को अब इलाज के लिए दूर-दराज के अस्पताल में जाना नहीं होगा। पिछले पांच माह के इंतजार के बाद अगले सप्ताह से मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी। कॉलेज में मशीन लग चुकी हैं। कॉलेज परिसर में जहां एक ओर पीपीपी मोड पर डिजिटल एक्सरे की सुविधा ग्रामीणों को मिलनी शुरू हो चुकी है,वहीं पीपीपी मोड पर ही अगले सप्ताह से अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो जाएगी। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों को एक भी रुपया नहीं लिया जाएगा। मशीन के शुरू होने के बाद छांयसा सहित आसपास के अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए बल्लभगढ़, फरीदाबाद नहीं जाना पड़ेगा। प्रबंधन ने खुलासा कि...