धनबाद, मई 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को राहत देने के लिए जून माह से अमृत फार्मेसी की शुरुआत हो रही है। इसके लिए ओपीडी ब्लॉक के मुख्य द्वार के सामने स्टोर का निर्माण तेजी से चल रहा है। अधिकारियों की मानें तो काम अब अंतिम चरण में है। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टोर तक पहुंचने के लिए एक प्लेटफॉर्म और रैंप बनाया गया है, जिससे लोग आसानी से फार्मेसी तक पहुंच सकेंगे। अमृत फार्मेसी के जरिए मरीजों को आवश्यक दवाएं बाजार मूल्य से 60 प्रतिशत तक सस्ती दर पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा चिकित्सीय उपकरण और अन्य चिकित्सा संबंधी सामान भी रियायती दर पर मिलेंगे। इस पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को महंगी दवाओं के बोझ से राहत देना है। अधिकारियों के अनुसार फार्मेसी का संचालन जून माह से शुरू ...