गोंडा, अप्रैल 4 -- प्रदीप तिवारी गोण्डा । मेडिकल कालेज इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अब मरीजों को 12 घंटे नहीं बल्कि 24 घंटे पैथोलॉजी जांच की सुविधा मिल सकेगी। 24 घंटे पैथोलॉजी संचालन के लिए पहले से मौजूद मशीन की तीन गुना अधिक क्षमता वाली जांच मशीन आ गई है। जल्द ही इसे आरडीसी में लगा दिया जाएगा। इस मशीन से सभी प्रकार की बायोकेमेस्ट्री की जांचें हो सकेंगी। मेडिकल कालेज प्रशासन 15 अप्रैल तक 24 घंटे पैथोलॉजी जांच शुरु हो जाने का दावा कर रहा है। स्वशासी मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध होने के बाद बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधाएं लगातार बढ़ रही हैं। अस्पताल में अब डाक्टरों की कमी का कोई मुद्दा भी नहीं रह गया है। कुछ विभागों को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी विभागों में डाक्टर की तैनाती है। सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं। इस...