सिद्धार्थ, अप्रैल 28 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने जनपद समेत प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में लगने वाली फर्जी हाजिरी पर नकेल कस दिया है। अभी तक मेडिकल कॉलेज में फिंगर बेस्ड बायोमेट्रिक लगाकर हाजिरी दर्ज कराया जाता था। इसमें कई ऐसे लोगों की भी हाजिरी बनती थी जो सिर्फ पेपर में रहते थे। इस घालमेल पर रोक लगाने के लिए एनएमसी ने फेस बेस्ड हाजिरी अनिवार्य कर दिया है। यह नया नियम एक मई से लागू होगा। इसमें निर्धारित लोकेशन से ही हाजिरी बना सकेंगे। दरअसल, मेडिकल कॉलेजों में कई फैकल्टी सिर्फ पेपरों (घोस्ट फैकल्टी) में रहते हैं। इन सभी को हटाने के लिए एनएमसी ने 16 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें एक मई से फेस बेस्ड हाजिरी को अनिवार्य किया गया है। नए नियम के तहत मई माह से फैकल्टी, जूनियर रेजिडेंट (जेआर), सीनियर रेजिडेंट (...