बहराइच, अगस्त 30 -- बहराइच,संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में आउट सोर्सिंग की जिम्मेदारी संभाल रही इलाहाबाद की कंपनी जीत सिक्योरिटी व एचआर लिमिटेड कंपनी का करार खत्म हो गया है। अहमदाबाद की कंपनी से करार किया गया है। पूर्व में कार्यरत सभी चतुर्थ श्रेणी को इसी कंपनी में समायोजित किया जाएगा। इसको लेकर कर्मचारियों से जरूरी दस्तावेज भी उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि करार खत्म होने के बाद कर्मचारियों को समय से मानदेय भुगतान किया जा सके। वर्ष 2019 में मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिला था।कॉलेज के विभिन्न विभागों के संचालन को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग के मध्यम से रखने के लिए जीत सिक्योरिटी से करार किया गया था। कॉलेज के आंकड़ों के मुताबिक 107 कर्मचारियों को रखा गया था। पांच साल के लिए करार किया था। इसके मुताबिक वर्ष 2024 में ही करार खत्म ह...