अल्मोड़ा, फरवरी 27 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में अब दो सर्जन मरीजों का इलाज करेंगे। असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नए सर्जन ने तैनाती ले ली है। नए सर्जन के आने से नगर के मरीजों को काफी राहत मिलेगी। मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। अब तक कॉलेज में मात्र एक सर्जन की तैनाती थी। असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर एकमात्र डॉ. निशांत बिष्ट ही कार्य कर रहे थे। उन पर बेस अस्पताल में मरीजों के इलाज की तो जिम्मेदारी थी ही साथ ही मेडिकल कॉलेज में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी उन्हीं के जिम्मे थी। एक ही सर्जन के लिए सभी व्यवस्थाओं को संभाल पाना काफी मुश्किल हो रहा था। इससे ओपीडी, इमरजेंसी और ऑपरेशन की व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही थीं। इससे नगर के लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा था। लोगों की इस समस्या को आपके प्रिय अखबार 'हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से...