देवरिया, दिसम्बर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के आर्थों विभाग के क्लब फुट क्लीनिक में नौनिहालों के जन्मजात टेढ़े-मेढ़े पैरों का इलाज किया जा रहा है। अब तक 308 बच्चों के पैरों का उपचार किया गया है। शुक्रवार को तीन बच्चों के पैरों में छोटी सर्जरी और तीन बच्चों के पैरों का प्लास्टर आर्थोपेडिक सर्जनों की टीम ने किया। जन्मजात बच्चों के टेढ़े-मेढ़े पैर के इलाज के लिए परिजनों को परेशानी होती थी। उन्हें इलाज के लिए गोरखपुर लेकर जाना पड़ता था। पर प्राचार्य डॉ. रजनी पटेल और सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा के मार्ग निर्देशन में बच्चों के पैर के जटिल मामलों में भी आपरेशन कर किया जा रहा है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत टीम और सीएचसी से मासूमों को चिह्नित कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जाता है। यहां काउंसलिंग के बा...