जौनपुर, जुलाई 18 -- जौनपुर, संवाददाता। डिजिटल इंडिया और राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) के निर्देश पर उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ने तकनीकी विकास की दिशा मे कदम उठाया है। अब कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों की उपस्थिति मोबाइल आधारित फेस रिकग्निशन तकनीक के जरिए ली जाएगी। इस अत्याधुनिक व्यवस्था को पूरी तरह सफलतापूर्वक लागू करने के साथ ही यह कॉलेज पूर्वांचल का पहला और उत्तर प्रदेश के अग्रणी मेडिकल संस्थानों में शामिल हो गया है। बता दें कि यह प्रणाली पहले से ही फैकल्टी, रेजिडेंट डॉक्टरों और स्टाफ के लिए प्रभावी ढंग से लागू की जा चुकी थी। अब छात्रों को भी फेस आरडी ऐप के माध्यम से मोबाइल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी। इस पहल से कॉलेज परिसर एक डिजिटली ट्रैक्ड जोन में तब्दील हो गया है। इस परियोजना की निगरानी बायोमेट्रिक नोडल अ...