सिद्धार्थ, नवम्बर 21 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। जिला मुख्यालय स्थित माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज का प्रथम गेट इन दिनों गंभीर उपेक्षा का शिकार है। यह वही मुख्य मार्ग है जहां से रोजाना हजारों मरीज, तीमारदार, डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ का आवागमन होता है। इसी रास्ते से ओपीडी के साथ-साथ दिन-रात संचालित इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर के लिए एंबुलेंस भी गुजरती हैं, लेकिन निर्माणाधीन एनएच के कारण यह रास्ता अब खतरे में बदलता जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार शहर के अशोक मार्ग पर खुले नाले, सड़क किनारे जमा कूड़ा और अंधा मोड़ मिलकर इस मार्ग को बेहद खतरनाक बना चुके हैं। कई बाइक सवार पहले ही फिसलकर चोटिल हो चुके हैं, लेकिन स्थिति सुधारने की दिशा में अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। एंबुलेंस चालकों का कहना है कि मरीजों को तत्परता से ट्रॉमा सेंटर पहुंचाने के दौरान...