धनबाद, अक्टूबर 30 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। चाईबासा में ब्लड सेंटर से जुड़ी घटना के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर झारखंड में ब्लड बैंकों की जांच शुरू कर दी गई है। इस क्रम में बुधवार को दो ब्लड सेंटरों की गहन जांच की गई। मेडिकल कॉलेज के ब्लड सेंटर की जांच में कागजात में खामी मिली। उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। असिस्टेंट डायरेक्टर विकास कुमार ने मेडिकल कॉलेज स्थित ब्लड सेंटर की जांच की। पैथोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ राजकुमार जांच में शामिल थे। टीम ने ब्लड के संग्रहण, संकलन, परीक्षण, रखरखाव और रिकॉर्ड संधारण से संबंधित सभी पहलुओं की जांच की। जांच में पाया गया कि यहां नाको के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य किए जा रहे हैं। हालांकि कागजात और रिकॉर्ड संधारण में कुछ खामियां मिलीं। इसपर सुधार करने का निर्देश दिया गया। दूसरी ओर असिस्टेंट डा...