कटिहार, सितम्बर 3 -- कटिहार। राज्य सरकार की ओर से कटिहार जिले में मेडिकल कॉलेज खुलने की स्वीकृति मिलने पर स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। सांसद तारिक अनवर ने बिहार कैबिनेट से कटिहार में मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इससे कटिहार वासियों को काफी फायदा होगा। कटिहार मे बिहार सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज की स्थापना का निर्णय स्वागत योग्य है। कटिहार मे स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मैने कई बार लोकसभा मे आवाज उठाई थी, जनता की आकांक्षा की पूर्ति का परिणाम है। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने बताया कि सांसद तारिक अनवर ने संसद में कटिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति को सदन के पटल पर रखा था। संसद में कटिहार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को रेखांकित करते हुए यहां मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल खोलने ...