अलीगढ़, जून 11 -- मेडिकल कॉलेज बने तो सूने भवनों को मिले संजीवनी (खत्म करो इंतजार- 6) फोटो, -दीनदयाल अस्पताल में विशेषज्ञों के अभाव में सुविधाएं अधूरी -किसी भवन में मशीनें नहीं, कहीं मशीनों के लिए विशेषज्ञ नहीं अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीनदयाल अस्पताल, जहां ऊंचे भवन और अत्याधुनिक संसाधन तो हैं पर, उपचार की उम्मीद अधूरी है। यहां मरीज पहुंचते तो हैं, लेकिन लौटते हैं निराश होकर। कारण, विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी। चेस्ट फिजिशियन से लेकर कार्डियोलॉजिस्ट तक, कई महत्वपूर्ण पद खाली हैं। कुछ मशीनें हैं, लेकिन उन्हें चलाने वाला कोई नहीं। हालात ऐसे हैं कि पांच साल से पैलिएटिव केयर क्लिनिक बंद पड़ा है। एमआरआई भवन तो बन गया, मशीनें अब भी नहीं पहुंचीं। इन अधूरी व्यवस्थाओं के बीच मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग तेज हो गई है। ताकि, महानगर को समुचित स्वास्थ...