फिरोजाबाद, दिसम्बर 10 -- फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज कैंपस को भी ईट राइट कैंपस का प्रशिक्षण मिल गया है। पांच महीने की कवायद के बाद कैंपस को ईट राइट बनाने में खाद्य सुरक्षा एवं औषद प्रशासन को सफलता मिली है। इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने काफी मेहनत की तथा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर संजीदा रहे। बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषध प्रशासन के सहायक आयुक्त डॉ.चंदन पांडे ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.योगेश कुमार गोयल को ईट राइट कैंपस का प्रमाण पत्र दिया। कॉलेज को ईट राइट कैंपस बनाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषध प्रशासन द्वारा करीब पांच माह पहले प्रक्रिया आरंभ की थी। पहले चरण में खाद्य सुरक्षा एवं औषध प्रशासन के अधिकारियों ने कॉलेज कैंपस में भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा सुधार हेतु सुझाव दिए। सुझावों पर क्रियान्वयन होने के बाद केंद्रीय स...