देहरादून, नवम्बर 14 -- नई टिहरी। जनपद टिहरी गढ़वाल में मेडिकल कॉलेज को लेकर पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने प्रेस वार्ता की। वार्ता में उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज जिला मुख्यालय पर ही बनना चाहिए। इसके लिए जिला मुखियालय पर पर्याप्त भूमि उपलब्ध है, लेकिन उसका परीक्षण नहीं किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए स्थानीय सांसद और सभी 6 विधायकों का सहयोग लिया जाना चाहिए। मेडिकल कॉलेज पुरे जनपद का है, जिसमें सबके सहयोग की जरूरत है। इसके लिए केंद्र सरकार के स्तर पर कड़ी पैरवी की जानी चाहिए, जो अभी तक होती नहीं दिखाई दे रही है। बिना केंद्र सरकार व सांसद के सहयोग के मेडिकल कॉलेज को बना पाना संभव नहीं है। मेडिकल कॉलेज बनने के लिए सभी सहयोग के साथ ही लगभग 1500 करोड़ से अधिक की धनराशि की व्यवस्था होनी चाहिए, जो केंद्र...