सिद्धार्थ, जुलाई 23 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने सोमवार की देर शाम कलक्ट्रेट परिसर में जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की बैठक की। बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के न पहुंचने पर डीएम बिफर पड़े और प्राचार्य की जगह पहुंचे सह आचार्य डॉ. हसमतुल्लाह को जमकर सुनाई। डीएम ने प्राचार्य के विरुद्ध डीओ लेटर लिखने की बात कही है। इसके अलावा दो माह पहले संपंन हुए दो पूर्व डीएचस में सीएमओ, प्राचार्य व सीएमएस को इंटरनल बैठक कर समस्या पर चर्चा करते हुए निदान का निर्देश दिया था, बावजूद आज तक बैठक ही नहीं हो सकी। इसे लेकर डीएम ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शाम पांच बजे से शुरू होकर रात नौ बजे के बाद संपंन हुई। बैठक प्रारंभ होने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेश मोहन नहीं दिखाई दिए, बल्कि इनकी जगह पर हर ...