मेरठ, सितम्बर 8 -- मेडिकल कॉलेज में एक बेड पर दो मरीजों को लेकर छात्र नेता विनीत चपराना ने मोर्चा खोल दिया है। पिछले दिनों मेडिकल इमरजेंसी में एक बुजुर्ग व्यक्ति को बेड नहीं मिलने को लेकर छात्र नेता विनीत चपराना ने मेडिकल इमरजेंसी में हंगामा किया था। हंगामे के बाद मरीज को बेड मिला था। विनीत चपराना ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से मांग की है कि रोगियों के उपचार में कोताही न बरती जाए। एक बेड पर एक ही रोगी रहे। बुखार का मौसम चल रहा है। ऐसे में एक बेड पर दो मरीजों से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि सोमवार तक यदि मेडिकल कॉलेज प्रंबधन ने रोगियों के लिए उचित व्यवस्था नहीं की तो मंगलवार को प्राचार्य के ऑफिस पर धरना देकर घेराव किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...