बुलंदशहर, मई 6 -- बुलंदशहर, संवाददाता। कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा जिंदल ने सोमवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी से लेकर ओपीडी, एनआरसी आदि का निरीक्षण कर जानकारी की। प्राचार्या के औचक निरीक्षण से डॉक्टर-कर्मचारियों में अफरा-तफरी रही। इस दौरान मरीजों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि अस्पताल में आने वाले किसी भी मरीज को परेशानी नहीं होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...