सहारनपुर, अगस्त 6 -- सरसावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद मंगलवार को डीएम ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। ऑडिटोरियम के निर्माण में खामियां पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। मंगलवार को डीएम मनीष बंसल पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले 17 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। इस दौरान काफी कमियां सामने आई। उन्होंने क्रिटिकल केयर यूनिट में निर्माण कार्य की गुणवत्ता रखने के लिए ईट तुड़वाकर देखी तथा काम में विलंब होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। ऑडिटोरियम के मुख्य द्वार पर ही गंदी टाइल्स लगी मिली। इसके अलावा कहीं जगह पर अलग-अलग रंगों और टुकड़ों की टाइल्स लगी देखी। इलेक्ट्रिसिटी रूम के दरवाजे में लगे कुंडे भी मानको...