संतकबीरनगर, मई 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा क्षेत्र के खाजो के पास रामजानकी मार्ग के किनारे दो दिन पूर्व लावारिश हाल में बेहोश मिली युवती की पहचान गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज क्षेत्र के लाखुन बुजरुग गांव की रहने दीपिका पुत्री परमदेव कन्नौजिया के रूप में हुई। सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी होने पर पीड़ित मां लीलावती देवी ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर पहुंच कर शिनाख्त की। धनघटा क्षेत्र के खाजो स्थित सेंट थामस स्कूल के पास रामजनकी मार्ग के बगल में स्थित ट्यूबवेल पास एक 24 वर्षीय युवती के बेहोशी की हालत में पड़ी होने की सूचना शुक्रवार की रात करीब 08 बजे राहगीरों ने लोहरैया चौकी पुलिस को दी। सूचना पर लोहरैया चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। युवती के सिर पर चोट के निशान दिखाई दि...