मेरठ, सितम्बर 8 -- रविवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा मेडिकल कॉलेज परिसर में पौधे रोपे गए। मुख्य अतिथि उप प्राचार्य डॉ. ज्ञानेश्वर टोंक रहे। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में वृक्षों को जीवनदाता माना गया है। वृक्ष हमें न केवल प्राणवायु (ऑक्सीजन) प्रदान करते हैं, बल्कि छाया, फल, औषधि और वर्षा का आधार भी हैं। आज पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। छात्र प्रतिनिधि डॉ. मीनाक्षी चौधरी ने कहा कि यह केवल प्रकृति की सेवा नहीं, बल्कि ईश्वर की आराधना और आने वाली पीढ़ियों के लिए पुण्य कार्य है। प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज त्यागी ने सभी धन्यवाद दिया। इस दौरान डॉ. लोकेश कुमार, डॉ. प्रेम प्रकाश मिश्रा, डॉ. गणेश सिंह, मीनाक्षी चौधरी, रेनू मीणा, पायल चौहान, कोमल शर्मा, शेखर पाल, ऋषभ शर्मा, सौ...