जहानाबाद, दिसम्बर 27 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की बेलखारा पंचायत में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी आलोक कुमार, बीडीओ रोहित कुमार सिंह ने अमीन को साथ लेकर जमीन का अवलोकन किया। अधिकारियों ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा अरवल जिला में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई थी। इसी घोषणा के आलोक में सरकार द्वारा जमीन चिन्हित कर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसी संदर्भ में बेलखारा पंचायत में बेलखारा शहर तेलपा मुख्य पथ पर करीब 27 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया। अंचलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी को भी स्थल पर आना था, लेकिन किसी कारणवश नहीं आ पाई हैं। किसी दूसरे दिन जिलाधिकारी के द्वारा उक्त जमीन को देखा जाएगा। उन्होंने बताया कि 4 जनवरी से भूमि की मापी की जाएगी और एक सप्ताह के अंदर पुरा मा...