एटा, सितम्बर 26 -- मेडिकल कालेज की चिकित्सा विंग में तरल ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कराने के लिए इमरजेंसी के पीछे लगे प्लांट को स्थानांरित करने का निर्णय नवागत प्राचार्य डा. बलवीर सिंह ने किया है। प्राचार्य के इस निर्णय के बाद जल्द चिकित्सा विंग में प्लांट स्थानांतरण का कार्य शुरू हो सकेगा। यहां के वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, स्त्री एवं प्रसूति विभाग में तरल ऑक्सीजन की सप्लाई की सुविधा मरीजों तक पहुंच सकेगी। नवागत प्राचार्य डा. बलवीर सिंह ने बताया कि मरीजों के हित को देखते हुए तरल ऑक्सीजन प्लांट चिकित्सा विंग परिसर में लगाने का निर्णय लिया गया है। जल्द प्लांट को स्थानांतरित कराये जाने की प्रक्रिया शुरू करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी के पास लगे प्लांट से लेकर चिकित्सा विंग तक पाइप लाइन डाले जाने में अधिक व्यय हो रहा। उसके अलावा अन्य कठिनाईय...