मेरठ, नवम्बर 7 -- मेडिकल कॉलेज परिसर के गेट नंबर तीन पर रात दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। भावनपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र सोमनाथ सिंह ने बुधवार को मेडिकल थाना पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसका भाई कपिल मेडिकल मेट-3 के पास कुछ खाने गया था। वहां जयभीम नगर शिवशक्ति विहार निवासी शेखर पुत्र राजवर भी अंडे का ठेला लगाता है। खाने-पीने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है शेखर और उसके साथियों ने कपिल के साथ गाली-गलौज कर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में कपिल के सिर और हाथ में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गया। पीड़ित पक्ष का आरोप है आरोपी शेखर और उसके साथी धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...