जहानाबाद, अगस्त 25 -- 25 एकड़ जमीन सड़क तलाश करने में जुटा जिला प्रशासन डीएम ने सभी अंचल अधिकारियों को वीडियो कॉफ्रंसिंग के माध्यम से दिए निर्देश अरवल, निज संवाददाता। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अरवल जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा के बाद जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन चिन्हित करने के लिए जिला पदाधिकारी के द्वारा जिले के सभी अंचल अधिकारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जारी निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में 25 एकड़ जमीन सड़क किनारे चिन्हित करेंगे एवं चिन्हित जमीन को बारे में पूरा जानकारी देंगे। अंचल अधिकारी के द्वारा चिन्हित किए गए जमीन का पूरा ब्योरा एकत्रित करते हुए स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना को जानकारी ...