जहानाबाद, जनवरी 20 -- कुर्था, निज संवाददाता चिकित्सा महाविद्यालय कुर्था में बने, इसके लिए शहीद श्याम बिहारी स्मारक में धरना दिया गया। कुर्था में मेडिकल कॉलेज निर्माण संघर्ष समिति के तत्वाधान में धरने का नेतृत्व राजद नेता सुनील यादव और कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राम विनय सिंह यादव ने किया। उक्त नेताद्वय ने जारी अपने बयान में कहा है कि जमीन नहीं होने का हवाला देकर इसे कुर्था में नहीं बनाना बहाना है। कृषि फार्म की जमीन सचई में पर्याप्त है। मीठापुर के कृषि फार्म में विधि महाविद्यालय और विश्व विद्यालय बन सकता है तो चिकित्सा महाविद्यालय क्यों नहीं। इससे सम्बंधित एक मांग पत्र राजस्व पदाधिकारी समशूल कंवर को सौंपा। उन्होंने कहा कि आपके मांग को सरकार तक पहुंचाएंगे। उन्होंने धरना पर बैठे सुनील यादव तथा मुखिया जमालूद्दीन अंसारी को फलों का रस पीलाकर ध...