औरंगाबाद, जून 9 -- देव के पाताल गंगा में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने को लेकर सोमवार को देव बाजार बंदी पूरी तरह सफल रही। राष्ट्रीय किसान मजदूर विकास मंच के तत्वावधान में देव मेडिकल कॉलेज संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही बाजार बंद कराने के लिए सड़कों पर प्रदर्शन किया। थाना मोड़ पर कुछ देर के लिए सड़क जाम भी किया गया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई। कहा कि पाताल गंगा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा मुख्यमंत्री के द्वारा की गई है, पर इसमें अब कई तरह की अड़चन आने लगी है। मंच के अध्यक्ष सह मुखिया मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सरकार इस समस्या का समाधान करे। वक्ताओं ने कहा कि देव में बुलाई गई बंदी का व्यापक असर रहा और दुकानें बंद रहीं। कहा कि बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने मेडिकल कॉलेज निर्माण की मंजूरी दी। उनके नेतृत्व में ह...