बिजनौर, जून 25 -- बिजनौर। महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज में 78 चिकित्सकों की जूनियर रेजिडेंट्स के पद पर नियुक्ति हुई है। नव-नियुक्त रेजिडेंट डॉक्टरों को अस्पताल और अकादमिक दोनों ही क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभानी होंगी। ये न केवल मरीजों की देखभाल में हाथ बंटाएंगे, बल्कि मेडिकल छात्रों को पढ़ाने और शोध कार्यों में भी योगदान देंगे। बिजनौर के महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में हाल ही में 78 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है। विभिन्न मेडिकल कालेजों से पास आउट इन डॉक्टरों की आमद से कॉलेज में चिकित्सा सेवाओं और अकादमिक गतिविधियों दोनों को बल मिलेगा। मेडिकल कालेज प्रधानाचार्या डा. उर्मिला कार्या के अनुसार यह नियुक्तियां बोंड के आधार पर की जा रही हैं, जिसका अर्थ है कि ये डॉक्टर अपनी सेवाएँ महाविद्...