बलरामपुर, फरवरी 20 -- सौगात बजट को लेकर व्यापारी, युवाओं, छात्रों व किसानों में दिखा उत्साह, आम आदमी ने की सराहना प्रदेश के बजट में मिले 25 करोड़ से मेडिकल कॉलेज में बचे हुए कार्यों को कराया जाएगा पूरा सत्ता पक्ष ने बजट को सराहा तो विपक्ष ने कहा कि हुई खानापूर्ति बलरामपुर, संवाददाता। राज्य बजट 2025-26 में बलरामपुर को भी सौगात मिली है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए सरकार ने 25 करोड़ रुपए दिए हैं। इससे मेडिकल कॉलेज में प्रस्तावित कार्यों को कराया जाएगा। इसी तरह बजट में कई अन्य घोषणाएं भी की गई हैं जिससे किसान, व्यापारी सहित अन्य वर्गों के लोग भी उत्साहित हैं। सभी ने एक स्वर में राज्य सरकार के इस बजट को एक समावेशी बजट बताते हुए इसकी सराह...