कुशीनगर, नवम्बर 27 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। मेडिकल कॉलेज को गाइनी के एक और पुरुष डॉक्टर मिल गए हैं। हाल ही इनकी नियुक्ति फाइनल हुई है। इसी सप्ताह वह ज्वाइन कर लेंगे। पहले से यहां से गाइनी के एक पुरुष डॉक्टर तैनात थे। अब दोनों में से किसी न किसी रोज रात में ड्यूटी लगेगी। मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल से गंभीर मरीजों को निजी अस्पताल भेजने की शिकायतें सामने आने के बाद प्राचार्य डॉ आरके शाही ने यह निर्णय लिया है। महिला अस्पताल परिसर के आस पास महिला डॉक्टरों के आवास नहीं हैं। इसके कारण रात में यहां ड्यूटी में लापरवाही सामने आ रही थी। यहां इलाज से ऑपरेशन तक की बेहतर व्यवस्था है। बावजूद इसके रात में आने वाली महिला मरीजों को अटेंड नहीं किए जाने की शिकायतें सामने आ रही थी। बीते 4 नवंबर को विशुनपुरा ब्लॉक की प्रसूता को यहां के स्टाफ ने निजी अस...