प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग को 107वां पार्थिव शरीर प्राप्त हुआ है। मीरापुर के रहने वाले 98 वर्षीय प्रेम शंकर खरे का गुरुवार को निधन हो गया था। परिजनों ने एनाटॉमी विभाग के डॉ. बादल को सिंह की सूचना दी। उसके बाद एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णा पांडेय के नेतृत्व में टीम ने खरे के आवास पर पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर को प्राप्त किया। खरे अग्रसेन इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य और वैदिक साहित्य के मर्मज्ञ थे। उनके परिवार के जुड़े नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मुकेश खरे मेडिकल कॉलेज के देहदान अभियान से जुड़े हैं। इस मौके पर डॉ. निशा सिंह, डॉ. ममता आनंद और जूनियर डॉक्टर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...