प्रयागराज, मई 29 -- मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग को गुरुवार को 104वां पार्थिव शरीर प्राप्त हुआ। जयंतीपुर सुलेमसराय के रहने वाले मंगलसेन गुप्ता का 27 मई को निधन हो गया था। परिजनों की सूचना पर एनाटॉमी विभाग की टीम की ओर से पार्थिव शरीर को प्राप्त कर मेडिकल कॉलेज लाया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा, डॉ. कृष्णा पांडेय, डॉ. बादल सिंह, डॉ. ममता आनंद मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...