प्रयागराज, अप्रैल 20 -- मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग को 101वां पार्थिव शरीर मिला। 19 अप्रैल की देर रात रिफ्यूजी कॉलोनी, नैनी निवासी 83 वर्षीय राजकिशोर भारती का निधन होने के बाद उनके दामाद डॉ. अनिल कुमार भारती ने देहदान के लिए कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह व विभाग के डॉ. बादल सिंह को जानकारी दी। इसके बाद रविवार को पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ कॉलेज लाया गया। डॉ. कृष्णा पांडेय, डॉ. आदित्य, डॉ. शैलेंद्र, पूर्व एडीजी पन्ना लाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...