प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- देहदान अभियान के तहत मंगलवार को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को 108वां देहदान प्राप्त हुआ। हवेलिया झूंसी के रहने वाले पूर्व शिक्षक मुन्नी लाल यादव (79) का सोमवार को देर रात लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। सूचना पाकर एनोटॉमी विभाग की अध्यक्ष डॉ. कृष्णा तिवारी के नेतृत्व में विभागीय टीम हवेलिया पहुंची और पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक प्राप्त करके मेडिकल कॉलेज लाया गया। मुन्नी लाल का पार्थिव शरीर अब डॉक्टरों के अध्ययन और शोध में काम आएगा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सक्रिय सदस्य रहे मुन्नी लाल ने वर्ष 2012 में देहदान का संकल्प लिया था। वह झूंसी स्थित लाल चौक के संस्थापक सदस्य थे। इस मौके पर एनोटॉमी विभाग के आचार्य डॉ. बादल सिंह, डॉ. निष्ठा सिंह डॉ. ममता आनंद और जूनियर डॉक्टर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...