जौनपुर, नवम्बर 25 -- जौनपुर, संवददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज सिद्दीकपुर को पहला पार्थिव शरीर सोमवार को दान में मिला। इससे छात्रों को अध्ययन में सहूलियत मिलेगी। यह कानपुर के सेगर दंपति ने ले आकर कालेज को समर्पित किया। कानपुर के मनोज सिंह सेंगर एवं उनकी माधुरी सेंगर सोमवार को सिद्दीकपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचीं। उन्होंने पूर्व में किए गए वादे के अनुसार कानपुर के गोविंद नगर निवासी 69 वार्षिय कारोबारी संतोष सिंह कुशवाहा का पार्थिव शरीर कालेज को समर्पित किया। संतोष सिंह कुशवाहा ने अगस्त 2010 में देहदान का संकल्प किया था। रविवार की रात एक हृदय रोग संस्थान में उनका निधन हो गया। उनके पुत्र आकाश सिंह ने मनोज सिंह सेगर को रात दो बजे फोन पर सूचना देकर देहदान का संकल्प पूरा कराने का आग्रह किया। अभियान की महासचिव माधवी सेगर ने पार्थिव देह को जौ...