पीलीभीत, नवम्बर 24 -- पीलीभीत। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में एक बार फिर डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) ने सात सीटों का अलाटमेंट कर दिया है। इन सीटों पर नीट पीजी के होनहारों को काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। नई दिल्ली से बोर्ड द्वारा किए गए अलाटमेंट से यहां कॉलेज में खुशी की माहौल है। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में इस वर्ष कुल 7 डीएनबी की सीटें स्वीकृत हुईं। इनमें से चार आल इंडिया कोटे से भरी गईं। जिन्हें उत्कृष्ट ऑल इंडिया रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने चुना है। ऑल इंडिया कोटे से भरी गई सीटों के क्रम में दो सीट डीएनबी सर्जरी, एक एक सीट मेडिसिन और पीडियाट्रिक्स है। बाकी शेष तीन सीटें सर्जरी, मेडिसिन और पीडियाट्रिक्स विभाग में प्रत्येक एक सीट स्टेट कोटे में चयन के लिए मुहैया रहेगी। विभागाध्यक्ष सर्जरी...