बागपत, फरवरी 15 -- प्रबंध समिति द्वारा जनता वैदिक कॉलेज की 96 बीघा जमीन का प्रस्ताव मेडिकल कॉलेज के लिए किए जाने के मामले में शनिवार को नया मोड़ आया है। जाट शिक्षा सभा के अध्यक्ष ने प्रेसनोट जारी कर कहा कि कॉलेज प्रबंध समिति के पास जमीन के प्रस्ताव करने का अधिकार ही नहीं है। दअरसल, जेवी कॉलेज की प्रबंध समिति ने मंगलवार को बैठक कर कॉलेज की 96 बीघा जमीन को मेडिकल कॉलेज के लिए दान दिए जाने का प्रस्ताव कर दिया था। इसके खिलाफ शनिवार को जाट शिक्षा सभा के अध्यक्ष जगवीर सिंह ने एक प्रेसनोट जारी किया है। उन्होंने बताया कि जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत की मातृ सोसाइटी जाट शिक्षा सभा बड़ौत पंजीकृत है। वह जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत, जनता वैदिक इंटर कॉलेज, जनता वैदिक आईटीआई व जनता वैदिक मार्डन स्कूल की संपत्ति की कानूनी मालिक है। बताया कि जनता वैदिक कॉलेज की कालातीत...