नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अल-फलाह मेडिकल कॉलेज को मान्यता अदालत के आदेश पर दी गई थी। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने गुरुवार को राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के समीप निर्मित पैरा भवन के उद्घाटन के मौके पर ये बात कही। उन्होंने बताया कि सरकार ने सीधे तौर पर मेडिकल कॉलेज को मान्यता नहीं दी थी। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। अल-फलाह यूनिवर्सिटी और उसके मेडिकल कॉलेज की मान्यता को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, जिनकी जांच सरकार कर रही है। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी को वर्ष 2014 से पहले मान्यता मिली थी, जबकि मेडिकल कॉलेज को 2019 में मान्यता दी गई थी। यह संस्थान उच्च शिक्षा के तहत आता है, मेडिकल शिक्षा के तहत नहीं। मंत्री ने कहा कि अब यह पता लगाया जा रहा है कि यहां कितने सेल सक्रिय हैं और उनका संचालन कैसे हो ...