अल्मोड़ा, जुलाई 9 -- मेडिकल कॉलेज को एनएमसी से प्रवेश के लिए मंजूरी मिल गई है। इसके बाद अन्य मेडिकल कॉलेजों के साथ अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में भी एमबीबीएस में प्रवेश होंगे। सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान व शोध संस्थान (राजकीय मेडिकल कॉलेज) राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के मानकों पर खरा उतरा है। कॉलेज में शिक्षण सुविधाएं, लाइब्रेरी, प्रयोगशालाएं, हॉस्टल, शिक्षण स्टाफ आदि निर्धारित मानदंडों के अनुरूप पाया गया। मानकों के अनुरूप मिलने पर अब राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) की ओर से 2025-26 के शैक्षणिक सत्र में एमबीबीएस में प्रवेश के लिए मान्यता दे दी गई है। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीए की कुल सौ सीटें हैं। मान्यता मिलने पर अब अन्य मेडिकल कॉलेजों के साथ यहां भी प्रवेश हो सकेंगे। मान्यता मिलने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा समेत अन्य फैक...