कन्नौज, फरवरी 13 -- तिर्वा, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज कैम्पस में खस्ताहाल जर्जर सड़कों को दुरस्त कराने का प्रयास रंग लाया है। बुधवार को यूपीपीसीएल विभाग ने कैम्पस की करीब आठ किलोमीटर लम्बी सड़कों का पुर्ननिर्माण शुरू करा दिया है। इसकी लागत करीब चार करोड़ 61 लाख बताई जा रही है। सड़क निर्माण शुरू कराने से पहले प्राचार्य ने गायत्री परिवार के लोगों के साथ हवन पूजन किया। मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी गेट से लेकर सीएमएस कार्यालय से होकर शैक्षणिक भवन तक फोरलेन मार्ग काफी जर्जर हो चुका था। सड़क उखड़ जाने के कारण अकसर दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते थे। इससे पहले कैम्पस में सड़क निर्माण 2007 में हुआ था। तब से कोई मरम्मत भी नहीं हुई थी। जिस बजह से बीते 12 वर्षों में सड़क पूरी तरह से उखड़ गई थी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सीपी पाल ने इस समस्या...