धनबाद, जनवरी 5 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अस्पताल प्रबंधन ने ठोस पहल शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत अस्पताल परिसर में अवैध रूप से लगने वाली दुकानों पर कार्रवाई से की गई है। रविवार को अधीक्षक डॉ डीके गिंदोरिया ने अस्पताल कैंपस का निरीक्षण किया और स्पष्ट निर्देश दिया कि शाम छह बजे के बाद परिसर के अंदर किसी भी स्थिति में दुकानें नहीं लगेंगी। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शाम के समय कोई दुकान दिखाई देती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी ड्यूटी पर तैनात जवानों की होगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि हाल ही में अस्पताल से नवजात शिशु की चोरी और उसके बाद इमरजेंसी वार्ड में हुए हंगामे ने प्रबंधन को सुरक्षा को लेकर सतर्क कर दिया है। इन्हीं ...