पलामू, नवम्बर 13 -- मेदिनीनगर । पलामू प्रमंडल के एकमात्र मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के 2024 बैच के विद्यार्थियों को मान्यता मिली। जल्दी ही उनके परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के प्रचार्या डॉ पी एन महतो ने बताया कि 2024 बैच के 100 विद्यार्थीयो के नामांकन के कुछ समय बाद से मान्यता से सम्बन्धित अड़चनें आई थीं। नवंबर के दूसरे सप्ताह में मेडिकल कॉलेज की टीम ने कॉलेज के सभी मानकों का अवलोकन कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के साथ ही मान्यता की सारी अड़चने समाप्त हो गई । इस बैच के विद्यार्थीयो के परीक्षा संबंधित नोटिफिकेशन शीघ्र जारी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...