संवाददाता, जुलाई 14 -- केरल के रहने वाले जूनियर डॉक्टर अबीशो डेविड की गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हॉस्टल में हुई मौत की वजह सामने नहीं आ पाई है। पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टरों ने बिसरा सुरक्षित किया है वहीं खून और पेशाब की भी जांच कराने की तैयारी है। इससे शरीर में मौजूद तत्व की जानकारी हो सके। खून और पेशाब की जांच को एफएसएल को भेजा जाएगा। 11 जुलाई की सुबह जूनियर डॉक्टर अबीशो की हॉस्टल में लाश मिली थी। डॉ. अबीशो के बड़े भाई अभिनव डेविड और ससुर सेल्वे राज शनिवार की शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर केरल के लिए निकल गए। उससे पहले दोनों लोगों ने पुलिस के साथ अबीशो के हॉस्टल के कमरा नंबर 25 को देखा। टेबल पर रखी शादी की रिंग देखकर दोनों की आंखें नम हो गईं। रोते हुए कहा-अगले महीने ही अबीशो पिता बनने वाला था। शादी के बाद दोबारा घर में खुशियां ...