हल्द्वानी, फरवरी 14 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के हॉस्टल की मेस में मिली अनियमितिताओं के बाद अब कॉलेज प्रबंधन मेस के टेंडर कराने की तैयारी में है। प्रबंधन की टीम इसकी तैयारी में जुटी हुई है। मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की तीन मेस में लंबे समय से अनियमितताओं की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद 5 फरवरी को राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन और जिला पूर्ति विभाग की टीम ने मेस में छापेमारी की। इसमें बासी भोजन के साथ एक्सपायरी डेट का सामान बरामद हुआ। मामला शासन तक पहुंचा तो कॉलेज प्रबंधन ने मेस संचालकों के खातों की जांच शुरू की। इसके साथ ही सभी पक्षों से मामले में रिपोर्ट देने को कहा। मेस से जुड़े सभी पक्षों के साथ सोमवार को मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में बैठक की गई। इसमें छात्रों ने मेस को खुद संचालित करने की बात कही थी। अब...