देवरिया, सितम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग में मरीजों की काफी भीड़ रही है। यहां पहले चिकित्सक कक्ष में जाने को लेकर धक्का-मुक्की हुई, जबकि ईएनटी में अचानक अधिक मरीजों के एक साथ जाने से परेशानी हुई। वहीं पर्ची से लेकर बिलिंग काउंटर व एक्स-रे केंद्र पर मरीजों की लंबी कतार लगी रही, जिससे मशक्कत करनी पड़ी। दवा के लिए मरीजों और तीमारदारों को इंतजार करना पड़ा। मेडिकल कॉलेज में शनिवार को भी मरीजों की भीड़ रही। शहर से लेकर ग्रामीणांचल व बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग इलाज कराने पहुंचे। सुबह नौ बजे तक मरीजों की संख्या कम रही। इसके बाद मरीज बढ़ने लगे और पर्ची काउंटर पर लंबी कतार लग गई। करीब दो हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसके अलावा लगभग एक हजार मरीज फालोअप में पहुंचे थे। पर्ची लेने के बाद लोग ओपीडी में ...